*** सांत्वना संदेश ***
![]()
प्रिय श्रीचंद अग्रवाल जी,
आपकी धर्मपत्नी श्रीमती बसकंवरी देवी जी के निधन का समाचार जानकर मन को गहरा आघात पहुचा। यह क्षति अपूरणीय है, किंतु ईश्वरीय इच्छा और विधि के विधान के आगे हम सब असहाय हैं। हरि इच्छा सर्वोपरि है। मैं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हँू कि दिवंगत आत्मा को परम शांति व श्रीचरणों में स्थान और शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार
![]()
श्रीमती बसकंवरी देवी जी के निधन का दुःखद समाचार सुनकर मुझे अपार पीड़ा हुई। निश्चित ही परिजनों के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है। मैं आपको एवं समस्त शोक संतप्त परिवार को अपनी हार्दिक संवेदनाएं प्रेषित करता हूँ। परमेश्वर से मेरी प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और इस कठिन समय में आपको और आपके परिवार को धैर्य और सम्बल प्रदान करें। ऊँ शांति।
ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष, भारत सरकार
![]()
श्रीमती बसकंवरी देवी जी धर्मपत्नी श्री श्रीचन्द जी अग्रवाल अब इस संसार में नहीं रहीं यह सुनकर गहरा दुःख हुआ। उनका जाना न केवल आपके परिवार के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके सरल स्वभाव, स्नेहमयी व्यवहार और समाज सेवा की भावना को सदैव याद किया जाएगा। ग्राम पंचायत शोभासर की ओर से मैं स्वर्गीय बसकंवरी देवी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ। उनकी यादें हम सबके ह्दय में सदैव जीवित रहेंगी और उनका जीवन समाज के लिए प्ररेणा स्वरूप रहेगा। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। साथ ही शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य, साहस और संबल प्रदान करें। यह क्षति कभी भरी नहीं जा सकती, परंतु उनकी शिक्षा और मूल्य हमें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहेंगे।
शब्दों से शिक्षा दी, कर्मों से सेवा की मिसाल।
ऐसा जीवन विरला है, रहेगा सदा यादगार।।
ऊँ शांति!
बशीरा बानो
प्रशासक (सरपंच) ग्राम पंचायत शोभासर
![]()
श्री नारायण जी अग्रवाल
मारवाड़ी युवा मंच, सिलीगुड़ी शाखा के सभी सदस्यगण आपकी पुज्य माताजी बसकंवरी देवी जी के आकस्मिक निधन की सूचना सुनकर स्तब्ध और मर्माहत है। आपकी पुज्य माताजी के निधन से आपको एवं आपके परिवार पर जो संकट की घड़ी आई है, उसमें मारवाड़ी युवा मंच, सिलीगुड़ी शाखा के सभी सदस्य आपके साथ है और संस्था के सभी सदस्यगण परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं आपको तथा आपके परिवारजनों को इस घड़ी में अनंत दुःख सहने की क्षमता एवं सम्बल प्रदान करें।
प्रणय गोयल
शाखा अध्यक्ष - मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी